top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने किया नवनिर्मित कंट्रोल रूम का लोकार्पण

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने किया नवनिर्मित कंट्रोल रूम का लोकार्पण


      उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शनिवार 25 नवम्बर को चामुण्डा माता चौराहे पर स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय में 10 लाख से अधिक की राशि से निर्मित कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, श्री इकबालसिंह गांधी, मप्र राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शैफाली राव नवनिर्मित कंट्रोल रूम के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

      उज्जैन नगर निगम क्षेत्र सीमा में जलप्रदाय के लिये विभिन्न वॉल्वों के संचालन आदि का पर्यवेक्षण चौबीस घंटे कंट्रोल रूम के माध्यम से किया जायेगा। चामुण्डा माता चौराहा पर स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यालय में कंट्रोल रूम अत्यधिक पुराना एवं जीर्ण-शीर्ण होने से नवीन कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है। इस नवनिर्मित कंट्रोल रूम की लागत 10 लाख 82 हजार रूपये है। कंट्रोल रूम भवन में शिकायत एवं पूछताछ प्रकोष्ठ के अतिरिक्त नागरिकों की सुविधा के लिये जलकर संग्रहण केन्द्र भी निर्मित किया गया है। कंट्रोल रूम को और प्रभावी बनाने के लिये आधुनिक तकनीक के माध्यम से ऑनलाइन डाटा इंट्री, वॉल्व कंट्रोलिंग, टंकी एवं सम्प लेवल, सभी जल यंत्रालयों की निगरानी का कार्य कराने के लिये भी प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेजे गये हैं, जिससे भविष्य में उक्त कंट्रोल रूम को और प्रभावी रूप से बनाया जायेगा।

      उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर की जलप्रदाय योजना गंभीर बांध पर आधारित है। गंभीर नदी से पानी अंबोदिया जल यंत्रालय से शुद्धिकरण कर 750 एमएम व्यास की लाइन से पानी उज्जैन शहर पहुंचाया जाता है। उज्जैन शहर में यह पानी विभिन्न पाइप लाईनों के माध्यम से उज्जैन शहर की 37 टंकियों में पानी पहुंचाया जाता है। तत्पश्चात टंकियों के माध्यम से शहर में जलप्रदाय किया जा रहा है। शहर के कुछ हिस्सों में टंकी के अतिरिक्त सीधे जलप्रदाय भी किया जाता है।

Leave a reply