top header advertisement
Home - उज्जैन << 6 प्रकरण श्रम न्यायालय उज्जैन और 2 प्रकरण श्रम न्यायालय रतलाम को अधिनिर्णय हेतु सौंपे गये

6 प्रकरण श्रम न्यायालय उज्जैन और 2 प्रकरण श्रम न्यायालय रतलाम को अधिनिर्णय हेतु सौंपे गये


      उज्जैन । उप श्रमायुक्त इन्दौर द्वारा राजेश पिता मनोहरलाल तिवारी एवं सेवानियोजक सचिव कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन, अनिल पिता प्रकाश साहू एवं सेवानियोजक स्कूल प्रबंधन तक्षशिला जूनियर कॉलेज उज्जैन, रघुनाथसिंह डाबी एवं सेवानियोजक नगर पालिक निगम उज्जैन, लक्ष्मण पिता सिद्धूलाल डाबी एवं सेवानियोजक नगर पालिक निगम उज्जैन, मांगीलाल पिता विष्णुबिहारी एवं सेवानियोजक आयुक्त नगर पालिक निगम के मध्य औद्योगिक विवाद विद्यमान होने के कारण अधिनिर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन को प्रकरण सौंपे गये हैं।

      इसी प्रकार मोहम्मद असलम पिता जमील अहमद रतलाम एवं सेवानियोजक प्रबंधक जयन्त विटामिन्स लिमिटेड रतलाम तथा मुकेश शर्मा रतलाम एवं सेवानियोजक जयन्त विटामिन्स रतलाम के मध्य औद्योगिक विवाद के अधिनिर्णय हेतु श्रम न्यायालय रतलाम को प्रकरण सौंपने के आदेश जारी किये गये हैं।

Leave a reply