ऋण वसूली शिविर का शुभारम्भ हुआ
उज्जैन । स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की ओर से 25 नवम्बर को विभिन्न शाखाओं के बकाया ऋणों की वसूली हेतु डिवाइन वैली के पास स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा के लिये तैयार हो रहे शाखा कार्यालय में शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने फीता काटकर किया। शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया नरवर, हरसोदन, माधव नगर तथा खाचरौद की कृषि विकास शाखाओं के स्टाल लगाये गये एवं किसानों से ऋण की वसूली की गई। इस अवसर तहसीलदार श्री सुदीप मीणा, श्रीमती दीपाली जाधव एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के अधिकारीगण मौजूद थे।