मलेशिया से लौटे झाला का किया अभिनंदन
उज्जैन। मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पर में आयोजित जम्प रोप सेमिनार से
लौटे शहर के कोच मुकुंद झाला का अभिनंदन किया गया। मलेशिया में आयोजित
सेमिनार में 8 देशों ने भाग लिया था जिसमें भारत से 4 लोग शामिल हुए थे।
उज्जैन आगमन पर जम्प रोप म.प्र. अध्यक्ष संजय ज्ञानी, आनंद पंड्या, आनंद
निगम, पूजा शर्मा, पूर्वा झाला, कुलदीप सिसौदिया आदि ने मुकुंद झाला का
अभिनंदन किया।