top header advertisement
Home - उज्जैन << मेगा रोजगार मेले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार कौशल सम्मेलन भी 27 नवम्बर को

मेगा रोजगार मेले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार कौशल सम्मेलन भी 27 नवम्बर को


    उज्जैन । आगामी 27 नवम्बर को उज्जैन में आयोजित किये जा रहे मेगा रोजगार मेले के साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार कौशल सम्मेलन भी आयोजित होगा। स्थानीय नीलगंगा हाट बाजार हरिफाटक ओवरब्रिज के नीचे आयोजित होने वाले इस स्वरोजगार कौशल संवर्धन में स्वरोजगार के लिये मार्गदर्शन दिया जायेगा। छात्र-छात्राओं को उद्यमिता सेल काउंटर के माध्यम से स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन मिलेगा। बैंक तथा जिला उद्योग केन्द्र की ओर से ऋण स्वीकृति हेतु अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जो स्वरोजगार के लिये उचित सलाह देंगे।
    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उज्जैन के प्राचार्य ने बताया कि स्वरोजगार कौशल सम्मेलन में जिले की सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट मॉडलों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना, कौशल्या योजना, उद्यमिता योजना, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा आदि योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा।

 

Leave a reply