जनपद संस्कृत सम्मेलन कल महाकाल प्रवचन हाल में
सम्मेलन से पूर्व निकलेगी शोभायात्रा-संस्कृत में नाटक, गीत, नृत्य की होगी प्रस्तुति
उज्जैन। संस्कृत भारती द्वारा कल रविवार को महाकाल प्रवचन हॉल में जनपद संस्कृत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें संस्कृत की वर्तमान अवस्था तथा भविष्य में आवश्यकता पर विचार विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन से पूर्व शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई महाकाल प्रवचन हॉल पहुंचेगी।
आचार्य राघव माधव एवं गजानंद प्रजापति ने बताया कि रविवार 26 नवंबर प्रातः 9 बजे महाकाल प्रवचन हॉल के सामने स्थित बड़े गणपति से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो महाकाल चौराहा, तोपखाना, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा होते हुए महाकाल प्रवचन हॉल पहुंचेगी। जहां जनपद संस्कृत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश पंडा, संस्कृत भारती के प्रांत मंत्री योगेश भोपे तथा संघ के मनीष गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर संस्कृत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी जिसमें नाटक, गीत तथा नृत्य के आयोजन होंगे।