top header advertisement
Home - उज्जैन << चार दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह का होगा आगाज़ जाने माने रंग निर्देशकों के नाटक उतरेंगे मंच पर

चार दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह का होगा आगाज़ जाने माने रंग निर्देशकों के नाटक उतरेंगे मंच पर


उज्जैन | चार दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह “ रंग संजय” का आगाज़ होने जा रहा है | इस नाट्य समारोह में देश के जाने माने नाट्य निर्देशक हबीब तनवीर,बंसी कौल,और रंजीत कपूर के बाद देश के जानेमाने नाट्य निर्देशक और रंग संगीत के जादूगर संजय उपाध्याय पर केन्द्रित “रंग संजय” का आयोजन उज्जैन और इंदौर में किया जाएगा।

अभिनव रंगमंडल उज्जैन के निदेशक शरद शर्मा ने बताया की राष्ट्रीय नाट्य समारोह 6 दिसंबर से 9 दिसंबर 2017 तक आयोजित होगा | जिसमें 6 दिसंबर को उषाकिरण खान द्वारा आलेखित नाटक “कहाँ गए मेरे उगना”, 7 दिसंबर को श्रीकांत किशोर द्वारा आलेखित नाटक “हरसिंगार”, 8 दिसंबर को हृषिकेश सुलभ द्वारा आलेखित नाटक “धरती आबा” एवं 9 दिसंबर को भिखारी ठाकुर द्वारा आलेखित नाटक “बिदेसिया” का मंचन कालिदास संकुल में संध्या 7 बजे से किया जाएगा | इस राष्ट्रीय नाट्य समारोह में प्रस्तुति सहयोग उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहबाद द्वारा किया जा रहा है |

Leave a reply