भगवान श्री राम के वनवास के समय मार्ग में आने वाले पौधों की प्रजाति को संजोया नौलखी ने- महापौर मुकेश टटवाल महापौर द्वारा पर्यटक स्थल नगर वन नौलखी का भ्रमण
उज्जैन- पर्यटक स्थल वन विभाग द्वारा संचालित नगर वन नोलखी का आज महापौर मुकेश टटवाल ने एमआईसी सदस्यों एवं जोन अध्यक्ष, पार्षदों के साथ भ्रमण किया। नौलखी में फलवन वाटिका के साथ भगवान श्री राम के वनवास के समय मार्ग में आने वाले समस्त प्रकार के पौधों की प्रजाति सहित चित्रकूटवन के पौधे रामवन गमन निर्माण पथ स्थल, अन्नी ऋषि आश्रम, शबरी कुटियाआश्रम आदि स्थलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबूलाल वाघेला, जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री विजय सिंह कुशवाह, पार्षद श्री हेमंत गहलोत, श्री पंकज चौधरी, श्री दिलीप परमार सहित कार्यपालन यंत्री श्री एन के भास्कर मौजूद रहे। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा महापौर मुकेश टटवाल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।