top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचायत से संसद 2.0 का दिल्ली में हुआ आयोजन घट्टिया की एकमात्र सरपंच रूपा-मनोज लोहिया ने लोकसभा स्पीकर का किया सम्मान

पंचायत से संसद 2.0 का दिल्ली में हुआ आयोजन घट्टिया की एकमात्र सरपंच रूपा-मनोज लोहिया ने लोकसभा स्पीकर का किया सम्मान


उज्जैन- जनपद घट्टिया में एकमात्र निर्विरोध निर्वाचित ग्राम पंचायत सुरासा की सरपंच श्रीमती रूपा मनोज लोहिया ने राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित पंचायत से संसद 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश की महिला एसटी जनप्रतिनिधियों के साथ नईदिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की जहां लोहिया का सम्मान हुआ। केदार परिहार के अनुसार घट्टिया जनपद से एकमात्र सहभागिता करने वाली महिला जनप्रतिनिधि रूपा मनोज लोहिया ने कार्यक्रम उपरांत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को प्रभु श्री महाकालेश्वर का चित्र भेंट कर उज्जैन आने का निमंत्रण दिया तथा पंचायत की विकास गतिविधियों से अवगत कराया।

Leave a reply