top header advertisement
Home - उज्जैन << देश के प्रमुख महानगरों व राजधानी केन्द्रों पर विक्रम अमृत महोत्सव का आयोजन होगा

देश के प्रमुख महानगरों व राजधानी केन्द्रों पर विक्रम अमृत महोत्सव का आयोजन होगा



विधायक डॉ.यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय की गई
उज्जैन। विक्रम संवत के 2075 वर्ष पूर्ण होने पर विक्रम अमृत महोत्सव का आयोजन सम्पूर्ण देश
के महानगरों व राजधानी केन्द्रों पर किया जायेगा। आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिये शुक्रवार 24 नवम्बर को
विधायक एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ की आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में अमृत
महोत्सव आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में महाराजा विक्रमादित्य से सम्बन्धित 9 विधाओं पर आधारित परिचर्चा, व्याख्यान, संगोष्ठियां,
चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली, संस्कृत अंताक्षरी, न्याय, शौर्य, कवि, नाटक आदि कार्यक्रमों को
राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश एवं संभाग तथा जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों को करने एवं सहभागी संस्थानों पर विचार-
विमर्श किया गया। बैठक में विधायक डॉ.यादव ने बताया कि कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये पृथक
समितियों का गठन किया जायेगा। इसके लिये केन्द्रीय समिति की बैठक भोपाल में शीघ्र ही आयोजित की जायेगी।
उद्घाटन एवं समापन में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तथा लोकसभा अध्यक्ष को आमंत्रित करने के लिये पत्र व्यवहार भी
किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि विक्रम अमृत महोत्सव का आयोजन देश के प्रमुख महानगरों, जिसमें वाराणसी,
इलाहाबाद, कानपुर, दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, इन्दौर, नागपुर, जयपुर आदि शामिल हैं। बैठक में संस्थान के निदेशक
डॉ.भगवतीलाल राजपुरोहित, सहायक निदेशक डॉ.प्रकाशेन्द्र माथुर, समिति के सदस्यों में सर्वश्री रमण सोलंकी, प्रशांत
पौराणिक, पं.श्याम नारायण व्यास, हेमन्त शर्मा, दिनेश दिग्गज, आरपी ठाकुर, दुर्गाशंकर सूर्यवंशी, तरूण उपाध्याय आदि
उपस्थित थे।

Leave a reply