top header advertisement
Home - उज्जैन << समाचार-पत्रों की प्रसार संख्या की जांच के लिये समिति गठित लगातार 7 दिवस बन्द होने पर सूची से पृथक करने का प्रावधान

समाचार-पत्रों की प्रसार संख्या की जांच के लिये समिति गठित लगातार 7 दिवस बन्द होने पर सूची से पृथक करने का प्रावधान


 

उज्जैन । राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग के निर्देश अनुसार विज्ञापन की अनुमोदित सूची में
शामिल समाचार-पत्रों की प्रसार संख्या की जांच के लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन
किया गया है। समिति में पदेन सदस्य अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, पदेन सदस्य सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर,
पदेन सदस्य सहायक श्रमायुक्त तथा पदेन सदस्य सचिव उप संचालक जनसम्पर्क रहेंगे। उक्त समिति जिले के
जनसम्पर्क संचालनालय की विज्ञापन सूची में शामिल समाचार-पत्रों के मुद्रणालय और मुद्रण क्षमता, कागज, स्याही और
प्रकाशन में लगने वाली सामग्री खरीदी के देयक, बिजली के बिल एवं अन्य सम्बन्ध कारकों के आधार पर प्रसार संख्या
का सत्यापन करेगी। यह सत्यापन आवश्यकता और शिकायत के आधार पर कराया जा सकेगा।
समाचार-पत्रों की प्रसार संख्या की जांच के लिये राजपत्र में प्रकाशित नियमों के अनुसार जनसम्पर्क
संचालनालय की विज्ञापन सूची में शामिल दैनिक समाचार-पत्र अगर लगातार 07 दिवस तक बन्द होने पर उक्त
समाचार-पत्र को अनियमित माना जाकर उन्हें विज्ञापन सूची से पृथक कर दिया जाये। नियमित प्रकाशन के लिये दैनिक
समाचार-पत्र के पिछले 12 महीनों के दौरान हर माह कम से कम 25 दिन समाचार-पत्रों का प्रकाशन आवश्यक होगा,
तभी नियमितता की श्रेणी में माना जायेगा।
राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग की विज्ञापन सूची में समाचार-पत्रों को शामिल करने के लिये समाचार-पत्र
के प्रत्येक अंक में सम्पादकीय का प्रकाशन होना चाहिये और समाचार-पत्रों में समाचार, लेख एवं अन्य सामयिक सामग्री
तथा विज्ञापन का स्टेण्डर्ड मान्य अनुपात में होना चाहिये। प्रकाशित सामग्री स्तरीय होना चाहिये। सामान्यत: यह
अनुपात 60:40 का होगा, आदि बिन्दुओं पर तभी विज्ञापन सूची में दैनिक समाचार-पत्रों को विज्ञापन की सूची में
शामिल करने पर विचार किया जायेगा।

Leave a reply