top header advertisement
Home - उज्जैन << मेगा रोजगार मेला 27 नवम्बर को

मेगा रोजगार मेला 27 नवम्बर को


 

उज्जैन । जिला प्रशासन द्वारा 27 नवम्बर को संभागीय हाट बाजार परिसर में प्रात: 11 बजे से 3
बजे तक मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल संवर्धन में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में 30 बड़ी
कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोज अग्निहोत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेगा रोजगार मेले में
अहमदाबाद, भोपाल, पीथमपुर, देवास, इन्दौर व उज्जैन की निजी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं। इन कंपनियों
द्वारा विभिन्न पदों हेतु प्रारम्भिक वेतन छह हजार से 20 हजार रूपये मासिक तक दिया जायेगा। रोजगार मेले में
10वी, 12वी, ग्रेजुएट एवं आईटीआई उत्तीर्ण एवं 18 से 30 वर्ष की आयु के आवेदकगण अपने समस्त प्रमाण-पत्रों,
आधार कार्ड सहित प्रारम्भिक चयन हेतु साक्षात्कार दे सकते हैं।
रोजगार मेले में रिपल एडवाईजरी, सीपेड, रिलायबल फर्स्ट, आइशर, ब्रिलसेंस, चैकमेट सिक्योरिटिज, यशस्वी,
विनायका हेल्थ केयर, कृषिधन बायोकेयर, शिवशक्ति बायोप्लांटेक, एमसीआर इंटरप्राइजेस, हिन्दुजा ग्रुप, आईसीआईसी
लाईफ, एयरटेल, प्रतिभा सिंटेक्स, स्पिनटैक्स, वेस्टिज, टैक्सपोर्ट, एसबीआई लाईफ, भारतीय जीवन बीमा निगम जैसी
30 कंपनियां मशीन ऑपरेटर, सुपरवाईजर, टेक्निकल असिस्टेंट, एचआर, सिक्योरिटी गार्ड, बिजनेस एनालिस्ट, इंश्योरेंस
एजेन्ट, एडवाईजर, प्रबंधक, सेल्स एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स, कॉल सेन्टर, बीपीओ आदि के लगभग एक हजार पदों
हेतु फूल टाईम एवं पार्ट टाईम जॉब के लिये चयन करेगी।
रोजगार मेले में इस बार जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा
है। इसमें स्वरोजगार मार्गदर्शन एवं प्रकरण बनाने हेतु स्वरोजगार सम्बन्धित विभिन्न शासकीय विभागों के अलावा बैंकों
के स्टाल रहेंगे। आईटीआई के स्टाल पर प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा। आवेदकों के लिये कैरियर
एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी प्रदर्शनियां भी लगाई जायेंगी।

Leave a reply