मुख्यमंत्री द्वारा भेजे फलों का बच्चों ने लिया आनंद
उज्जैन। 110 करोड़ के प्याज खरीदने एवं भावांतर जैसी आनंदक योजना देने पर
आनंदक केशरसिंह पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को
भेंट 55 किलो फल गुरूवार को आंगनवाड़ियों में पहुंचा तथा बच्चों को परोसा
गया।
मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर केशरसिंह पटेल, बहादुरसिंह बोरमुंडला, अशोक
कटारिया द्वारा मुख्यमंत्री को 55 किलो फल का टोकरा भेंट किया गया था
जिसमें 7 प्रकार के फल थे जिन्हें ग्रहण कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
ने जिलाधीश संकेत भोंडवे को आंगनवाड़ियों में भिजवाने को कहा था। गुरूवार
को शहर की आंगनवाड़ियों में कलेक्टर द्वारा उक्त फलों को भिजवाया गया।
बच्चों ने आनंद से इन फलों का स्वाद चखा। मुख्यमंत्री को फल भेंट करने के
दौरान रमेश चौधरी, राजू पटेल, देवेश्वर शर्मा तथा गट्टू मीणा भी उपस्थित
थे।