अभा क्षत्रिय महासभा ने किया अवधेशपुरी महाराज का सम्मान
उज्जैन। अभा क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्षत्रिय मिलन
समारोह परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज का सम्मान किया गया। दिल्ली के
तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश के
क्षत्रिय राजपूत सरदार हजारों की संख्या में एकत्रित हुए थे।
जम्मू से प्रारंभ हुई आर्थिक आधार पर आरक्षण की रथयात्रा पूरे देश में 28
हजार कि.मी. की यात्रा पूरी कर दिल्ली पहुंची। जिसके समापन पर महाधिवेशन
का आयोजन किया गया जिसमें पद्मावती फिल्म का जमकर विरोध किया गया। इस
अवसर पर उज्जैन के संत परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज का क्रांतिकारी
उद्बोधन हुआ। राजपूत समाज के राष्ट्रीय मंच पर महाराजश्री का स्मृति
चिन्ह भेंटकर महासभा द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर उज्जैन से
महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी
सदस्य हरदयालसिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष उदयसिंह जादौन, शहर अध्यक्ष
राजेन्द्रसिंह चौहान, युवाविंग के शहर अध्यक्ष आनंदसिंह खीची, जिलाध्यक्ष
घनश्यामसिंह पंवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उज्जैन जिले से राजपूत
समाजजन उपस्थित थे।