top header advertisement
Home - उज्जैन << हास्याचार्य ओम व्यास के जन्म दिवस पर ‘हंसी खुशी’ अलंकरण से सम्मानित होंगे मोहन सोनी

हास्याचार्य ओम व्यास के जन्म दिवस पर ‘हंसी खुशी’ अलंकरण से सम्मानित होंगे मोहन सोनी



उज्जैन। हास्य-व्यंग्य के धुरंधर कवि पं. ओम व्यास ओम का 56वॉ जन्म दिवस हास्य रूपी शीत लहर के मध्य ठहाकों के अलाव जलाकर किया जायेगा। जिसमें ‘हंसी खुशी’ अलंकरण से मोहन सोनी सम्मानित होंगे।
ओम हास्याय नमः संस्था के संयोजक स्वामी मुस्कुराके एवं सचिव व्यंग्यकार मुकेश जोशी ने बताया कि आगामी 25 नवम्बर शनिवार को प्रातः 9 बजे तरणताल स्थित फ़ूड झोंन पर ओम व्यास के स्मारक पर 56वें जन्म दिवस पर ठहाका धीश ओम व्यास की स्मृति में प्रथम हंसी -खुशी अलंकरण मालवा एवं हिंदी के धाकड़ कवि मोहन सोनी को दिया जायेगा। कवि अशोक भाटी एवं स्वस्थ संसार के संरक्षक प्रेमसिंह यादव ने बताया कि इस अवसर पर कवि सतीश सागर, सुरेन्द्र सर्किट, दौलत दरबार, सुगनचंद्र जैन, अरविंद सनन ठहाको के अलाव से आनंद की तपिश देंगे। ओम व्यास प्रेमियों द्वारा बुक्काफाड़ श्रद्धांजलि दी जायेगी। कविता ओम, संजय, ओजस, तेजस व्यास, अजित पोरवाल आदि ने आयोजन में मुस्कुराने का आग्रह किया है।

Leave a reply