अजा-अजजा के विभागीय छात्रावासों में लगेंगे सीसीटीव्ही कैमरे
उज्जैन । जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने सभी 4384 विभागीय छात्रावासों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के निर्देश दिये है। इनमें 1855 बालिका छात्रावास है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप यह कार्य जल्द ही पूरा होगा। इसके लिये 31 दिसम्बर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। कैमरे लगाने में निजता की सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा। छात्रावास के प्रवेश द्वार पर आवश्यक रूप से कैमरे लगाये जायेंगे।
प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के कुल 2439 छात्रावास संचालित हैं। इनमें से 923 बालिका और 1516 बालक छात्रावास हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा कुल 1945 छात्रावास संचालित किये जाते हैं। इनमें 932 बालिका और 1013 बालक छात्रावास हैं