किसानों की ओर से फलों एवं फूलों से मंडी समिति द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत
उज्जैन । उज्जैन कृषि उपज मंडी समिति की ओर से गत दिवस किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 55 किलो की फूलों की माला पहनाकर एवं 55 किलो फलों की टोकरी भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान करने वालों में कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, श्री दशरथ बारोलिया, श्री अशोक चौहान, भंवरसिंह राठौर एवं किसान नेता केशरसिंह पटेल शामिल हैं। फलों का वितरण बाद में आंगनवाड़ी में बच्चों को किया गया।