श्री निश्चलानन्द सरस्वती का 4 दिवसीय उज्जैन प्रवास 28 नवम्बर को महाकाल प्रवचन हॉल में आध्यात्मिक प्रवचन एवं धर्मोपदेश
उज्जैन । श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती महाराज चार दिन के लिये उज्जैन प्रवास पर रहेंगे। वे 26 नवम्बर को रात्रि 11 बजे उज्जैन आयेंगे और श्री महाकालेश्वर मन्दिर समिति द्वारा संचालित पं.सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 27 नवम्बर का कार्यक्रम आरक्षित है। इसके बाद 28 नवम्बर को शाम 5 बजे से श्री महाकालेश्वर मन्दिर के महाकाल प्रवचन हॉल में आध्यात्मिक प्रवचन एवं धर्मोपदेश का कार्यक्रम आयोजित होगा। अगले दिन 29 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे पं.सूर्यनारायण व्यास हरसिद्धि धर्मशाला में विद्वत संगोष्ठी का कार्यक्रम करने के बाद इसी दिन दोपहर में उज्जैन से देवास के लिये प्रस्थान करेंगे।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री प्रदीप सोनी यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज के उज्जैन प्रवास दौरान इनके कार्यक्रम आदि की व्यवस्थाओं के लिये अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एसपी दीक्षित रहेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं के लिये अलग-अलग अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है।