मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन आए हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को उज्जैन आए। श्री चौहान के यहाँ आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ. चिन्तामणी मालवीय, डॉ. सत्यनारायण जटिया, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक श्री अनिल फिरोजिया, श्री सतीश मालवीय, श्री मुकेश पण्ड्या, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री दिलीप सिंह शेखावत, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, श्री बाबूलाल जैन, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री श्याम बंसल आदि जन प्रतिनिधियों ने किया। प्रशासकीय अधिकारियों में मुख्यमंत्री का स्वागत प्रभारी संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव, ए.डी.जी. श्री व्ही मधुकुमार, डी.आई.जी. श्री रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर आदि ने किया।
वर-वधू को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन प्रवास के दौरान सर्व प्रथम उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल की सुपुत्री डॉ. नमिता अग्रवाल के विवाह आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने नव वर-वधू डॉ. नमिता अग्रवाल एवं श्री सुनील अग्रवाल को आशीर्वाद प्रदान किया।