राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच का आयोजन उज्जैन में हुआ
उज्जैन । राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच आज 22 नवम्बर को उज्जैन में आयोजित की गई। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े तथा सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान द्वारा आयोग को प्राप्त शिकायतों की सुनवाई की गई। आयोग को प्राप्त कुल 36 प्रकरणों में से 21 प्रकरणों का संयुक्त बैंच ने सुनवाई की। इनमें से आठ प्रकरणों का निराकरण तथा एक प्रकरण का सम्बन्धित से आवेदन प्राप्त कर सिविल अस्पताल उज्जैन निराकरण हेतु प्रेषित कराया गया। यह जानकारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा दी गई।