top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रमाता पद्मावती का सच्चा इतिहास अब प्रदेश के पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा। - श्री शिवराज सिंह चौहान

राष्ट्रमाता पद्मावती का सच्चा इतिहास अब प्रदेश के पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा। - श्री शिवराज सिंह चौहान



प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के शहर आगमन पर राजपूत समाज के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। प्रदेश में ‘पद्मावती’ फिल्म पर प्रतिबंध गलाए जाने पर प्रदेश के राजपूत समाज में खासा उत्साह व जोश देखने को मिला, उन्होंने गर्मजोशी के साथ प्रदेश के मुखिया का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। अगले सत्र में प्रदेश के पाठ्यक्रम में मॉं पद्मावती का सच्चा इतिहास शामिल किया जाएगा और उन्होंने कहा कि ”हमेशा राष्ट्र का मान-सम्मान व स्वाभिमान राजपूतों ने रखा है। हम जब-जब चित्तोड़ की वीरता की कहानी सुनते हैं तो रोम-रेम वीरता से भर जाता है।”
कार्यक्रम के संयोजक राजपाल सिंह सिसौदिया समाज के वरिष्ठजन श्री अनिल सिंह चन्देल, श्री विजय सिंह परिहार, श्री भेरु सिंह चौहान, श्री शिवप्रताप सिंह चौहान एवं श्रीमति मनजित सिंह मिटवाल ने मुख्यमंत्री का सांफा बांधकर व तलवार भेंटकर समस्त राजपूत समाज व समग्र हिन्दू समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त किया और उनका धन्यवाद किया।

 

 

Leave a reply