विधवा ने अपनी जमीन के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष लगाई गुहार
उज्जैन। अपनी जमीन के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है
विधवा महिला बुधवार को हैलीपेड पर मुख्यमंत्री से मिली तथा अपनी जमीन को
भू माफियाओं से छुड़ाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने
विधवा की बात सुनकर मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया।
कानीपुरा रोड पर स्थित कस्बा उज्जैन के भूमि सर्वे क्रमांक 1626 रकबा
0.439 हेक्टेयर, सर्वे क्रमांक 1627 रकबा 0.094 और सर्वे क्रमांक 1628
मीन 0.021 आरे पर बिल्डर एवं बीजेपी नेता ने कस्तूरी बाग कालोनी काटी
इसमें 3 बीघा जमीन कमलसिंह मीणा के नाम से थी। इंदिरा नगर निवासी सुधीर
यादव पिता रघुवीर सिंह ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर के उक्त जमीन
नागछत्रेश्वर कन्स्ट्रक्शन के बिल्डर दिलीप पिता शेतान मल जैन निवासी
बाफना रेसिडेंसी जीडीसी रोड ने दस्तावेजों में हेरफेर कर 3 बीघा जमीन पर
कब्जा कर यहां कस्तूरी बाग कॉलोनी के प्लाट काट दिये। वर्ष 2015 में
कमलसिंह मीणा की मृत्यु होने के बाद उनकी पत्नी दुर्गा बाई और पुत्र
संदीप मीणा ने दस्तावेज देखें तो उन्हें मालूम हुआ कि उनके पिताजी के नाम
की सर्वे क्रमांक 1628 की 0.021आरे भूमि को बिल्डर ने दबा लिया है
30/9/2009 को सुधीर यादव ने नक्षत्र छत्रेश्वर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट
लिमिटेड को उक्त जमीन की रजिस्ट्री कर दी। जबकि पूर्व के राज्य राजस्व
रिकॉर्ड में कमलसिंह पिता रामचंद्र मीणा का नाम चला आ रहा है। फरियादी ने
बताया कि पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा के दबाव में पटवारी
द्वारा जमीन से जुड़े दस्तावेज प्रार्थी को दिखाएं नहीं जा रहे हैं।
बुधवार को विधवा ने मुख्यमंत्री को शिकायत दर्ज कराते हुए दस्तावेजों में
हेरफेर करने वाले कन्हैयालाल पिता नारायण निवासी चार धाम मंदिर सुरेश
पिता बंशीधर जोशी निवासी गौतम मार्ग रामबाबू पिता शीतल बख्श निवासी
सुदामा नगर और सुधीर यादव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर उनके पति के
नाम की जो जमीन थी वह उन्हें पुनः वापस दिलाते हुए कस्तूरी बाग के
कालोनाइजर नक्षत्रेश्वर कंस्ट्रक्शन द्वारा उनकी जमीन पर काटे गए प्लाटो
को निरस्त कर जमीन उन्हें दिलवाई जाने की मांग की।