शीत लहर में चमकेंगी मांसपेशियां, खिलाड़ियों पर होगी पुरस्कारों की बौछार
उज्जैन। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी के तत्वावधान में समाजसेवी स्व. देवेंद्रसिंह वधावन की स्मृति में मिस्टर उज्जैन डिवीज़न संभाग स्तरीय बारबेरियन ट्राफी बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप का आयोजन 26 नवम्बर को सांय 6 बजे से टॉवर पर किया जाएगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं संयोजक सोनू वधावन ने बताया कि नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम, शाजापुर, बड़नगर, देवास, तराना, महिदपुर, आगर, उज्जैन के शरीर साधक शीत लहर में संगीत की धुन पर स्पर्धा में मांस पेशियों को संगीत की धुन पर थिरकाएँगे। महासचिव स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि स्पर्धा में शरीर साधकों पर पुरुस्कारों की वर्षा होगी। कुल 1 लाख 51 हजार के नगद पुरुस्कार खिलाड़ियो में वितरित किये जायेंगे। चैम्पियशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मिस्टर उज्जैन डिवीजन का खिताब, टीवीएस स्पोर्ट्स बाईक, आकर्षक ट्रॉफी, प्रमाण पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किये जायेंगे। संगीत की धुन पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शरीर साधक को 32 इंच का एलईडी एवं बेस्ट पोज़र का खिताब दिया जायेगा। बेस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी को वीवो का मोबाईल गिफ्ट किया जायेगा। स्पर्धा के सहसंयोजक कमल पटेल, निखिल शर्मा एवं तकनीकी संयोजक जितेंद्रसिंह कुशवाह ने बताया कि स्पर्धा में पंजीकृत शरीर साधक ही सहभागिता कर सकते है। स्पर्धा इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के वजन विभाग के नियमों के अनुसार होगी। 8 वजन विभाग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त शरीर साधक को क्रमशः 3100, 2100 तथा 1100 रूपये प्रदान किये जायेंगे।