किसान सम्मेलन एवं भावान्तर योजना के कार्यक्रम में मीडिया प्रवेश की व्यवस्था
उज्जैन । किसान सम्मेलन एवं भावान्तर योजना के अन्तर्गत 22 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये मीडिया के प्रवेश के लिये पृथक से व्यवस्था की गई है। स्टेज के निकट सी-21 मॉल की ओर, जहां पर प्रदर्शनियां लगाई गई हैं, के गैंगवे से मीडिया को प्रवेश दिया जायेगा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रवेश में सुविधा के लिये जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गैंगवे के इंट्री पाइन्ट पर मौजूद रहेंगे। प्रवेश में किसी भी तरह की कठिनाई आने पर सहायक सूचना अधिकारी श्री शकील अहमद खान से 9826632452 अथवा श्री अनिकेत शर्मा से 9755595752 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित गेट से ही प्रवेश करें।