किसान सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण कलेक्टर व एसपी ने की समीक्षा
उज्जैन। मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना एवं किसान सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। कलेक्टर ने फायर ब्रिगेड के फायर आफिसर एवं फायरमेनों के साथ आग लगने जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिये किस तरह से फायर एस्टीग्विशर का उपयोग किया जाये, इसके लिये मॉकड्रिल करवाई।
कार्यक्रम स्थल नानाखेड़ा स्टेडियम पर तीन बड़े डोम निर्मित किये गये हैं। इनकी बैठक क्षमता 35 हजार से अधिक है। निर्माण एजेन्सी की ओर से बताया कि मेन डोम 140 गुणा 500 फीट आकार का है तथा इसके साथ लगे हुए दो अन्य डोम, जिनका आकार 450 गुणा 90 फीट है, भी तैयार किये गये हैं। तीनों डोम को मिलाकर 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सभी टेन्ट वाटरप्रूफ हैं। इसी तरह विभागीय प्रदर्शनी के लिये 15 गुणा 15 फीट के सौ स्टाल तैयार किये गये हैं। स्टेज का आकार 64 गुणा 32 फीट का रखा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न सेक्टरों की जिम्मेदारी पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है तथा इनके साथ-साथ एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।