फिल्म पद्मावती बैन करने पर मुख्यमंत्री का करेंगे सम्मान
उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा फिल्म पद्मावती को प्रदेशभर में बेन करने तथा पद्मावती को राष्ट्रमाता का दर्जा देने पर अभा क्षत्रिय महासभा व समस्त राजपूत समाज द्वारा आज नानाखेड़ा स्थित परिहार परिसर के समीप महाकाल वाणिज्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
महासभा के अनिलसिंह चंदेल, राजपालसिंह सिसौदिया, हरदयालसिंह ठाकुर, उदयसिंह जादौन, राघवेन्द्रसिंह भदौरिया, योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी, राजेन्द्रसिंह चौहान, प्रदीपसिंह परिहार, गजरातसिंह झाला, महिपालसिंह चौहान, सुमेरसिंह चौहान, इंदरसिंह जादौन, भगतसिंह चावड़ा, कीरतसिंह राठौड़, सुमेरसिंह चौहान, आनंदसिंह खींची, कमलसिंह, समलेरसिंह कपेली, राजेन्द्रसिंह जादौन, शिवप्रतापसिंह चौहान, यशवंतसिंह, सुमेरसिंह सोलंकी, शिवेन्द्रसिंह भदौरिया आदि ने समस्त समाज से आयोजन में सहभागिता कर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने की अपील की है।