राष्ट्रीय रायफल शूटिंग स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले मध्यप्रदेश के दल के कोच बने अक्षयसिंह
24 से 29 नवंबर तक इंदौर में होने वाले प्री नेशनल कोचिंग कैंप में
खिलाड़ियों को देंगे प्रशिक्षण
उज्जैन। 63वीं राष्ट्र स्तरीय रायफल शूटिंग शालेय प्रतियोगिता में रायफल
शूटिंग के प्रशिक्षक अक्षयसिंह का चयन मध्यप्रदेश के अंडर 14 के दल के
कोच के रूप में हुआ। प्रतियोगिता से पूर्व इंदौर में 24 से 29 नवंबर तक
आयोजित होने वाले प्री नेशनल कोचिंग कैम्प में अक्षयसिंह द्वारा चयनित
खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
1 से 5 दिसंबर को पुणे के बाल्यावाड़ी स्टेडियम में होने वाली इस राष्ट्र
स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन होने पर आलोक इंटरनेशनल स्कूल
के डायरेक्टर आलोक वशिष्ठ, प्रशासनिक अधिकारी दीपा बजाज व समस्त एआईएस
स्टाफ द्वारा अक्षय का सम्मान करते हुए मध्यप्रदेश की टीम को ज्यादा से
ज्यादा मेडल दिलाने हेतु शुभकामनाएं दी।