top header advertisement
Home - उज्जैन << दो दिवसीय सम्मोहन सेमिनार कल से

दो दिवसीय सम्मोहन सेमिनार कल से


उज्जैन। हिप्नोडिन फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मोहन पर सेमीनार कल से प्रारंभ होगा। 23 एवं 24 नवंबर को माधव क्लब रोड़ स्थित होटल हिल्टर टॉवर में शाम 6 बजे सम्मोहन पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सम्मोहन से स्मरण शक्ति, एकाग्रता, ध्यान शक्ति, इच्छाशक्ति व आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके बताए जाएंगे। 

       अजय रामपुरे के अनुसार हिप्नोडिन फाउंडेशन यूएसए के सजन गलानी रेवोल्युशनरी वर्कशॉप हिप्नोसिस एंड सेल्फ हिप्नोसिस में हिप्नोसिस से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना, आत्मा और मन की शक्तियों का विकास करना, पिछले जन्म को देखना, तनाव, डर और तीव्र नापसंदगीयों से छुटकारा पाने के आसान रास्ते दिखाएंगे। इस सेमिनार में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। 

Leave a reply