भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत जिले के 10858 किसानों को 10 करोड़ 73 लाख रूपये का भुगतान होगा
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने प्रेस से की चर्चा
उज्जैन । भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले के किसानों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22 नवम्बर को 10 करोड़ 73 लाख रूपये की राशि उनके खातों में अन्तरित करेंगे। उक्त राशि 10 हजार 858 किसानों के खातों में एकसाथ जमा होगी। इस आयोजन में उज्जैन एवं इन्दौर संभाग के विभिन्न जिलों के कोई 35 हजार किसान भाग लेंगे। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने यह बात आज नानाखेड़ा स्टेडियम में प्रेस से चर्चा करते हुए कही। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जहां पर भावान्तर भुगतान योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना से किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य प्रदान किया जायेगा और बाजार में होने वाले भावों के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिलेगी।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि सोयाबीन, उड़द, मूंग जैसी फसलों के भाव आज खुले बाजार में कम हैं और शासन द्वारा समर्थन मूल्य अधिक घोषित किया हुआ है। न्यूनतम समर्थन मूल्य से मॉडल भाव का अन्तर निकालकर किसानों को अन्तर की राशि प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री उज्जैन जिले के किसानों को 16 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक बेची गई 02 लाख 60 हजार 685 क्विंटल सोयाबीन एवं उड़द की फसल के भावान्तर की राशि प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विधायक श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, मंडी अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री श्याम बंसल, श्री इकबालसिंह गांधी, प्रभारी संभागायुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव, एडीजी श्री व्ही.मधुकुमार, डीआईजी श्री रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, एसपी श्री सचिन अतुलकर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।