top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री एक बटन दबाकर किसानों के खातों में अन्तरित करेंगे भावान्तर की राशि

मुख्यमंत्री एक बटन दबाकर किसानों के खातों में अन्तरित करेंगे भावान्तर की राशि


संभागायुक्त एवं एडीजी ने की तैयारियों की समीक्षा
    उज्जैन । आगामी 22 नवम्बर को उज्जैन जिला मुख्यालय पर नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित होने वाले भावान्तर भुगतान योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लेपटॉप पर 01 बटन दबाकर किसानों के खातों में भावान्तर के भुगतान की राशि का अन्तरण करेंगे। योजना के अन्तर्गत 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जिन पंजीकृत किसानों ने अपनी फसलें मंडियों में बेची हैं, ऐसे पूरे प्रदेश के एक लाख 35 हजार किसानों को, जिनमें उज्जैन जिले के 10 हजार 858 किसान शामिल हैं, के खातों में भावान्तर की राशि का भुगतान इस दिन हो जाएगा।
    प्रभारी संभागायुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव एवं एडीजी श्री व्ही.मधुकुमार ने आज सोमवार को बृहस्पति भवन एनआईसी कक्ष में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पुख्ता की जाएं। इस अवसर पर डीआईजी श्री रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, एसपी श्री सचिन अतुलकर, निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे. आदि उपस्थित थे।
पूरा देश देख रहा है योजना को
    इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भावान्तर योजना की वीसी में निर्देश दिए कि भावान्तर योजना में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि किसानों के बैंक खातों का त्रुटिरहित सत्यापन हो जाए, जिससे राशि सही खाते में ही जाए। उन्होंने बताया कि यह प्रदेश शासन की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है तथा पूरा देश मध्य प्रदेश के इस अभिनव किसान-हितैषी प्रयास को देख रहा है।
कम बोली आए तो निरस्त करें नीलामी
    मुख्यमंत्री ने सभी संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों में किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य मिलना चाहिए। यदि कहीं सामान्य से काफी कम बोली आए, तो फसल की नीलामी निरस्त करवाएं। बताया गया कि उज्जैन संभाग के देवास जिले सहित प्रदेश के 06 जिलों में उड़द की बोली कम आ रही है, जबकि सर्वाधिक पंजीयन उड़द बेचने के लिए ही हुआ है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन सभी जिलों के कलेक्टर्स तुरन्त सक्रिय होकर कार्रवाई करें।
25 नवम्बर तक पंजीयन
    बताया गया कि भावान्तर पंजीयन से शेष किसानों का प्रदेश की 3500 मंडियों में 25 नवम्बर तक पंजीयन किया जाएगा। लगभग ढाई लाख नये किसानों का पंजीयन संभावित है। पंजीयन के उपरान्त 07 अंकों का पंजीयन क्रमांक किसानों को एसएमएस से उनके मोबाइल्स पर भिजवाया जाएगा।
राशि जमा कर दी गई है
    बताया गया कि भावान्तर योजना के अन्तर्गत पंजीकृत प्रदेश के जिन किसानों ने 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अपनी फसलों को मंडियों में बेचा है, उनकी भावान्तर की राशि सभी जिलों में भिजवा दी गई है। यह राशि मंडी सचिव एवं उप संचालक कृषि के संयुक्त खाते में भिजवाई गई है। सभी किसानों को इस राशि का भुगतान 22 नवम्बर को कर दिया जाएगा।

फसल बीमा का लाभ मिले
    निर्देश दिए गए कि फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिलाए जाना सुनिश्चित किया जाए। खरीफ-2017 की फसलों का अभी कटाई प्रयोग चल रहा है। फसल बीमा योजना के अन्तर्गत प्रदेश में किसानों को 225 करोड़ अतिरिक्त भुगतान प्राप्त होगा।
महिला अपराधों के प्रति विशेष सतर्कता बरतें
    निर्देश दिए गए कि सभी जिलों में महिला अपराधों के प्रति विशेष सतर्कता बरती जाए। किसी महिला के शिकायत करने पर तुरन्त उसका संज्ञान लिया जाए, आवश्यक मेडिकल परीक्षण कराया जाए तथा एफआईआर दर्ज की जाए। स्कूल, कॉलेज, महिला/कन्या छात्रावास, अनाथालय, कोचिंग सेन्टर्स आदि का निरीक्षण कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से करें। महिला हैल्पलाइन, चाईल्ड हैल्पलाइन, डायल 100, मोबाइल एप आदि की जानकारी महिलाओं को दी जाए। सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक एवं कंडक्टर हों तथा ड्रायवर कंडक्टर का चरित्र सत्यापन कराया जाए। सभी कन्या/महिला छात्रावासों में रसोईये एवं सफाईकर्मी महिलाएं हों। छात्रावासों के बाहर सीसीटीवी लगाए जाएं। सभी स्कूली बसों में आगामी 31 दिसम्बर के पूर्व सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लग जाएं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रतिमाह जिले के महिला अपराधों की समीक्षा करें। महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों के ड्रायविंग लायसेंस निरस्त किए जाएं।

 

Leave a reply