आयुक्त नगर पालिक निगम किसान सम्मेलन कार्यक्रम के प्रभारी नियुक्त
उज्जैन । आगामी 22 नवम्बर को उज्जैन में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन के प्रभारी अधिकारी आयुक्त नगर निगम डॉ.विजय कुमार जे. नियुक्त किये गये हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सम्मेलन के सम्बन्ध में सम्पूर्ण वित्त व्यवस्था तथा एसडीएम, जनपदों के सीईओ, नगर पालिका अधिकारियों, सीएमएचओ, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तथा अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों से समन्वय कर वाहन समय पर रवाना कर 22 नवम्बर की सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर किसानों के आगमन को निर्धारित करने का दायित्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर को सौंपा गया है।
सम्मेलन स्थल पर मंच, डोम, प्रदर्शनी, स्टाल, दर्शक दीर्घा से सम्बन्धित सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी स्मार्ट सिटी उज्जैन के सीईओ श्री अवधेश शर्मा होंगे। कार्यक्रम के लिये कानून व्यवस्था, यातायात, परिवहन, पार्किंग, वाहन अधिग्रहण की सम्पूर्ण व्यवस्था, पार्किंग स्थलों की मैपिंग के प्रभारी अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी होंगे।
उज्जैन में विभिन्न स्थानों के लिये अधिकारियों की तैनाती
किसान सम्मेलन के अवसर पर शान्ति, कानून व्यवस्था एवं अन्य कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है। हैलीपेड पर सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा होंगे। लाउंज क्षेत्र के लिये नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे तथा हैलीपेड के बाहर कानून व्यवस्था, पार्किंग एवं यातायात के लिये सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री ओपी बेड़ा तैनात किये गये हैं।
सर्किट हाउस पर कानून व्यवस्था एवं अन्य कार्यों के लिये एसडीएम घट्टिया श्री एसआर सोलंकी तथा नायब तहसीलदार सुश्री शिवानी श्रीवास्तव नियुक्त किये गये हैं। महाकालेश्वर मन्दिर परिसर की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सतीश व्यास नियुक्त किये गये हैं। कार्यक्रम स्थल नानाखेड़ा स्थित मंच, डोम, प्रदर्शनी स्थल एवं समस्त आन्तरिक परिसर में प्लान ‘ए’ के तहत विभिन्न कार्यों/व्यवस्थाओं के लिये अपर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत, श्री रजनीश श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रभुलाल वर्मा, अतिरिक्त तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा, श्रीमती दीपाली जाधव, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री पूनमसिंह शेखावत, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एमएस बारस्कर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल शर्मा, श्री तेजराम राठौर, नायब तहसीलदार श्री बंशीलाल पाटीदार नियुक्त किये गये हैं। कार्यक्रम स्थल नानाखेड़ा स्थित बाहरी परिसर के लिये प्लान ‘बी’ के तहत अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्री एके शर्मा तथा तहसीलदार श्री सुदीप मीणा विभिन्न दायित्वों को देखेंगे।