बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड की आरम्भिक स्पीड अब 8 एमबीपीएस हुई
उज्जैन । दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ब्रॉडबैंड के ग्राहकों की आवश्यकता के अनुरूप 675 रूपये से कम मासिक किराये वाले सभी चुनिन्दा प्लानों की आरम्भिक स्पीड 8 एमबीपीएस कर दी है। इसके साथ ही 675 रूपये तथा इससे अधिक मासिक किराये वाले सभी प्लानों की आरम्भिक स्पीड 10 एमबीपीएस कर दी गई है।
उप मण्डल अभियंता बीएसएनएल उज्जैन ने बताया कि बीएसएनएल के लोकप्रिय ब्रॉडबैंड कॉम्बो प्लान 249 की भी आरम्भिक स्पीड 8 एमबीपीएस कर दी गई है। ब्रॉडबैंड कॉम्बो प्लान 249 में बीएसएनएल अनलिमिटेड, बीएसएनएल ब्रॉडबैंड एवं लैण्डलाइन मात्र 249 रूपये के मासिक किराये में उपलब्ध करा रहा है। यह प्लान केवल नये उपभोक्ताओं के लिये है, जो आगामी 31 दिसम्बर की अवधि तक बढ़ा दिया गया है। बीएसएनएल द्वारा ऑनलाइन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी एकनई योजना लागू की गई है, जिसके तहत कोई उपभोक्ता अगर फेसबुक या ट्विटर के माध्यम से बीएसएनएल लैण्डलाइन, ब्रॉडबैंड या एफटीटीएच कनेक्शन की बुकिंग करता है तो सम्बन्धित उपभोक्ता से एक माह मासिक किराया नहीं लिया जायेगा।