उज्ज्वला योजना में 58 हजार 416 गैस कनेक्शन वितरित
उज्जैन । उज्जैन जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 58 हजार 416 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किये गये हैं। इनमें 8468 उज्जैन शहर में, 4769 उज्जैन ग्रामीण में, 7380 घट्टिया में, 5227 तराना में, 12893 महिदपुर में, 6546 बड़नगर में, 7356 नागदा में तथा खाचरौद में 5597 गैस कनेक्शन वितरित हुए हैं। यह जानकारी कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दी गई। कलेक्टर ने सभी गैस एजेन्सी संचालकों को निर्देश दिये हैं कि वे उज्ज्वला योजना के तहत दिये गये गैस कनेक्शनों में हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से द्वितीय सिलेण्डर जारी करें। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरके वाइकर एवं गैस एजेन्सी संचालक मौजूद थे।