भावान्तर भुगतान योजना के कार्यक्रम के लिये अधिकारी-कर्मचारी तैनात
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने भावान्तर योजना शुभारम्भ अवसर पर 22 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में आज टीएल बैठक में समीक्षा की। विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व के आदेश जारी किये। जारी किये गये आदेश अनुसार कार्यक्रम स्थल की समस्त जिम्मेदारी अपर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा को सौंपी गई है। सहयोगी अधिकारी के रूप में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, एसडीएम, अपर आयुक्त एवं डीएसपी यातायात को लगाया गया है।
कलेक्टर ने कार्यक्रम की संक्षेपिका, कंसेप्ट नोट, बुकलेट एवं मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार करने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप जीआर एवं सहायक संचालक कृषि को नोडल अधिकारी बनाया है। यातायात व्यवस्था के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डेय, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल प्रभारी अधिकारी बनाये गये हैं। कार्यक्रम में हितग्राहियों के परिवहन हेतु बस अधिग्रहण करने का कार्य एडीएम, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे। सभी अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृषि अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी इस कार्य में सहयोग करेंगे।
कलेक्टर ने जिला स्तर पर मुख्य कंट्रोल रूम स्थापित करने, पार्किंग स्थलों पर पूछताछ केन्द्र की स्थापना करने का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री केके रावत को सौंपा है। इनका सहयोग उपायुक्त नगर निगम श्री मनोज पाठक, परियोजना संचालक आत्मा, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी करेंगे। प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित कार्य उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा, सुश्री विनीता राय, उप संचालक जनसम्पर्क श्री पंकज मित्तल एवं डीआईओ श्री धर्मेन्द्र यादव करेंगे। भोजन व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर होंगे। इनके साथ नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक, पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर पालिक निगम के कार्यपालन यंत्री रहेंगे। सम्मेलन में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के परिचय-पत्र डीआईओ श्री धर्मेन्द्र यादव द्वारा प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के हितग्राहीमूलक एवं कृषक हितैषी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित करने वाले साहित्य का मिनीकिट किसानों को वितरित करने की जिम्मेदारी परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती नीलमसिंह चौहान को सौंपी गई है। हेलीपेड अथवा एयर स्ट्रीप, सर्किट हाउस की व्यवस्थाओं एवं पॉवर बैकअप के लिये अधीक्षण यंत्री मप्रपक्षे विद्युत वितरण कंपनी को सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग के आसपास तथा क्षेत्र में साफ-सफाई, डस्टबीन की व्यवस्था, सफाई करने की ड्यूटी, पेयजल व्यवस्था एवं अस्थाई शौचालय की कीव्यवस्था के कार्य अपर आयुक्त नगर निगम द्वारा किया जायेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास द्वारा करवाया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर पूछताछ, शिकायत, नि:शुल्क अर्जी लेखक, रजिस्टर एवं अन्य स्टेशनरी की व्यवस्था डिप्टी कलेक्टर श्री केके रावत द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर 10 बिस्तर वाला अस्थाई अस्पताल, पांच अतिरिक्त एम्बुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, कंट्रोल रूम व पार्किंग स्थल पर डॉक्टरों की तैनाती का कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता को सौंपा गया है। कृषक हितग्राहियों को प्रदान किये जाने वाले हार्वेस्टर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर एवं अन्य कृषि उपकरण, स्वाईल हेल्थ कार्ड, केसीसी भावान्तर भुगतान योजना के प्रमाण-पत्र तैयार करने का कार्य उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, मंडी सचिव श्री राजेश गोयल करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर ‘डी’ क्षेत्र में रंगोली, गमले एवं अन्य साज सामानों की व्यवस्था जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बीएल पासी करेंगे। सौगात कार्यक्रम हेतु भूमि पूजन, लोकार्पण एवं शिलान्यास हेतु समन्वय का कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप जीआर को सौंपा गया है। विभिन्न विभागों से चर्चा कर कार्यक्रम स्थल पर स्टाल एवं प्रदर्शनी का निर्माण एवं आवंटन कार्यपालन यंत्री श्री एनएस भंवर द्वारा किया जायेगा। विद्युत सुरक्षा सम्बन्धी कार्य अधीक्षण यंत्री श्री शैलेन्द्र गुजराती को सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि भावान्तर भुगतान योजना के तहत भावान्तर की राशि किसानों के खातों में अन्तरित करने के लिये किसान सम्मेलन समारोह 22 नवम्बर को उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित किया गया है। आयोजन की तैयारियां अन्तिम चरणों में है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में होने वाले इस सम्मेलन में विशाल तादाद में किसान शामिल होंगे। उज्जैन सहित करीब 14 जिलों से सम्मेलन के लिये किसान उज्जैन आयेंगे।