64वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का हुआ समापन
अंतिम दिन मनाया कौशल विकास के मुख्य घटक के रूप में सहकारिता दिवस
उज्जैन। 64वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का समापन सोमवार को हुआ। 7 दिनों तक विभिन्न स्थानों पर सहकारी सम्मेलन आयोजित किये गये। अंतिम दिन दुग्ध सहकारी संघ उज्जैन में ‘कौशल विकास के मुख्य घटक के रूप में सहकारिता’ दिवस के आयोजन के साथ सहकारी सप्ताह का समापन हुआ।जिला सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीशप्रसाद बैरागी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम बंसल थे। बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास के इस दौर में सहकारिता में कौशल विकास का होना अत्यंत आवश्यक है। हाल ही में जानकारी के अनुसार देसी नस्ल की गाय प्रतिदिन 17 से 18 लीटर दूध दे रही है। इसकी वजह देशी नस्ल के पशु हेतु स्वास्थ्य रक्षक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहकारिता के माध्यम से कौशल विकास हेतु वृहद स्तर पर प्रशिक्षण की आवश्यकता है और प्रशिक्षण की सार्थकता जिला सहकारी संघ द्वारा प्रतिपादित की जाना चाहिये। जिला संघ को चाहिये की कौशल विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुग्ध संघ के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह बना ने कहा कि जिला सहकारी संघ के इस प्रकार के आयोजन से आमजन में सहकारिता के प्रति जागरूकता पैदा होती है। दुग्ध संघ के माध्यम से पशु नस्ल सुधार एवं कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा, राशन बेलेंसिंग, कार्यक्रम अंतर्गत एल.आर.पी. का प्रशिक्षण एवं पशुओं को संतुलित आहार की जानकारी ग्रामीण स्तर पर दी जा रही है। दुग्ध संघ अपने गठन वर्ष 1976 से लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर आपने कहा कि दुग्ध संघ से उत्पादित सामग्री का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना होगा। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी ने कहा कि सहकारी आंदोलन जन-जन का आंदोलन है जिसमें हरवर्ग की भागीदारी बराबरी से होती है। जिला संघ प्रयास करेगा कि प्रत्येक गांव में प्रोजेक्टर के माध्यम से सहकारिता का अलख जगाने का काम करेगा। इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए दुग्ध संघ के क्षेत्रीय समन्वयक आगा खान ने बताया कि दुग्ध संघ की क्षमता 2.50 लाख लीटर प्रतिदिन संकलन की है किंतु वर्तमान में 3.15 लाख लीटर दूध संभाग के कार्यरत 1550 समितियों के माध्यम से संकलन किया जा रहा है। कार्यक्रम को दुग्ध संघ के संचालक महिपालसिंह चौहान, अशोक कटारिया आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिला संघ उपाध्यक्ष भगवानदास गिरी, संघ के संचालक राजेन्द्र सारोला, यशवंत जैन, पुरूषोत्तम शर्मा, गजराजसिंह झाला, राजेन्द्रसिंह झाला, हरिसिंह गिरदावर, के.पी. सिंह झाला, जयसिंह ठाकुर, दुग्ध संघ प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी पी.के. संकुले, ओ.पी. शर्मा, जया शिंदे, शिवकुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती साख समिति, दुग्ध समिति बेड़ावन, कायथा, बंग्रेड, सारोला, बाण्याखेड़ी जिला संघ के सत्यनारायण तंवर को उत्कृष्ट कार्य करने पर सेवा सम्मान से जिला संघ द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन जिला संघ के जगदीशप्रसाद बैरागी ने किया एवं आभार व्ही.एस. परमार ने माना।