उज्जैन-इंदौर रोड़, मक्सी बायपास पर रोज हो रही ट्रांसपोर्ट गाड़ियों में कटिंग
परेशान व्यवसायी व चालकों ने आईजी के नाम सौंपा ज्ञापन-कहा कार्रवाई करो नहीं तो आंदोलन के लिए होना होगा मजबूर
उज्जैन। उज्जैन में रोज हो रही ट्रांसपोर्ट वाहनों में कटिंग की घटनाओं से परेशान व्यापारियों एवं चालकों ने प्रांतीय ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के बैनर तले आईजी के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि पूरे प्रदेश में ट्रांसपोर्ट वाहनों में कटिंग तथा लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं वहीं उज्जैन-इंदौर रोड़ तथा पाईप फैक्ट्री से नया मक्सी बायपास तो कंजरों और बदमाशों का डेरा बन गया है जहां रोज कटिंग कर रहे हैं।
उज्जैन गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ जैन के अनुसार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कालरा के नेतृत्व में आईजी को ज्ञापन देने पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि आए दिन ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों में से कंजरों तथा अन्य बदमाशों द्वारा सामान चोरी की जा रही है। कई बार चोरों के द्वारा वाहन को रोक लिया जाता है और उनके साथ मारपीट की जातीहै। घटना की शिकायतें समय-समय पर चालकों एवं व्यापारियों द्वारा क्षेत्रीय थानों पर की जाती है लेकिन अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई जिसके कारण व्यापारियों एवं ट्रक ऑपरेटरों एवं ट्रांसपोर्टरों को काफी आर्थिक नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है। सौरभ जैन, गिरीश काले, आसिफ, अख्तर हुसैन, अशोक जैन, भय्यू, इमरान, तरूण गुप्ता, मोहित कालरा, रितुराजसिंह, देवेन्द्र नीमा, विनोद सतोलिया आदि ने आईजी के नाम उपपुलिस अधीक्षक बीपी सोलंकी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आए दिन लूटपाट की घटनाओं से हम बेहद तंग एवं परेशान हो गए हैं इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो हमें आंदोलन करने के बाध्य होना पड़ेगा।