top header advertisement
Home - उज्जैन << जो हिंदू हित की बात करेगा,वही देश पर राज करेगा

जो हिंदू हित की बात करेगा,वही देश पर राज करेगा


Ujjain @ चामुंडा माता मंदिर के सामने स्थित पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में विश्व हिंदू महासंघ का प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। नगर प्रभारी देवेंद्र शाह लाला ने बताया सम्मेलन को उप्र धर्माचार्य प्रमुख मुकेशनाथ महाराज, फलाहारी महाराज, अभय श्रीवास्तव जबलपुर, प्रदेश प्रभारी सुखविंदरसिंह खनूजा व भागवताचार्य पं. अखिलेश महाराज ने संबोधित किया। धर्माचार्य ने कहा जो हिंदू हित की बात करेगा,वही देश पर राज करेगा। अब जनता काम देखने के बाद ही अपना वोट देगी। उन्होंने कहा विश्व हिंदू महासंघ इस वर्ष अंत तक प्रदेश में गठन प्रक्रिया गांव-गांव व तहसील स्तर पर जाकर करेगी। सम्मेलन में प्रेम राजपूत, देवेंद्र कटारिया, राजेश गौड़, अंकित ठाकुर, विशाल ठकराल, जीतू राठौर, अर्पित ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री विकास खरे, देवेंद्र शाह लाला मौजूद थे।

Leave a reply