top header advertisement
Home - उज्जैन << हरसिद्धी मंदिर के दानपेटियों की गिनती शुरू

हरसिद्धी मंदिर के दानपेटियों की गिनती शुरू


उज्जैन @ काल भैरव मंदिर के बाद राजस्व अमले ने हरसिद्धि मंदिर की दान राशि की गिनती शुरू की। मंदिर में चार पेटियां हैं। पहले दिन एक पेटी खोली गई। दोपहर 12 से शाम 5.45 बजे तक इसी पेटी की दान राशि पूरी नहीं गिनी जा सकी। शाम तक में पेटी से 3 लाख 49 हजार 500 रुपए की गिनती हो पाई थी। दस पटवारी इस कार्य में लगे थे। आज मंगलवार को आगे की गिनती की जाएगी। दो महीने में मंदिर की दान पेटियां भर जाती हैं, इस अंतराल के बाद इनकी दान राशि की गणना होती हैं।

Leave a reply