108 एम्बुलैंस कर्मचारियों की अंतिम चेतावनी, नहीं तो होगी हड़ताल
उज्जैन @ पूरे प्रदेशभर में जननी एक्सपे्रस १०८ एम्बुलेंस का कार्य देख रही जेड.एच.एल. द्वारा ड्राइवरों और डाक्टरों को समय वेतन नहीं दिया जा रहा। यहां जननी एक्सपे्रस की १३ गाडिय़ों पर दो डॉक्टरों सहित ५२ कर्मचारी तैनात हैं। इन्होंने अंतिम चेतावनी दे दी है कि आज शाम तक भुगतान नहीं तो कल से काम बंद हो जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने जननी एक्सप्रेस १०८ सेवा के जरिए प्रसुता महिलाओं को सुविधाएं प्रदान करने हेतु मारुति वेन एम्बुलेंस शुरू की थी। बाद में इसका संचालन पूरे प्रदेश स्तर पर भोपाल से जेड.एच.एच. नामक एजेंसी को दे दिया गया।
यह एजेंसी ही सभी को भुगतान करती है। एजेंसी के अनुबंध के तहत वेतन बिल का भुगतान ४५ दिनों में होता है लेकिन ४५ दिन की अवधि १५ नवंबर को पूरी हो गई। बावजूद इसके भुगतान नहीं आया। यहां जिला प्रसूति गृह जननी एक्सप्रेस योजना का काम देखने वाले गगन तिवारी के अनुसार दो चिकित्सकों और ५० ड्रायवरों का भुगतान शेष है। आज शाम तक भुगतान नहीं आया तो उन्होंने कल से आंदोलन, गाडिय़ों के चक्केजाम और काम बंद की चेतावनी दी है।