top header advertisement
Home - उज्जैन << झांसी की रानी के साहसी कारनामों को किया याद

झांसी की रानी के साहसी कारनामों को किया याद



उज्जैन। मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास और अखिल भारत हिंदू
महासभा द्वारा रविवार को झांसी की रानी की 189वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर
पर रानी लक्ष्मीबाई के जन्म 19 नवंबर 1835 से मृत्यु 18 जून 1858 के बीच
उनके द्वारा किये गए साहसी कारनामों को याद किया गया।
महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान के अनुसार झांसी की रानी के चित्र
पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। इस अवसर पर हरि माली, अशोक
चौहान, सोनू यादव, संजय चौहान, सूरजसिंह तंवर, मुकेश कुशवाह, राजेश
पांचाल, दशरथ आंजना, जगदीश पटेल, विकास गोयल, अर्जुन सेन, लाखन सिंह,
लाखनसिंह दरबार, पवन बारोलिया, मुकेश, रणवीरसिंह चौहान, विश्वाससिंह
चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a reply