top header advertisement
Home - उज्जैन << युवा जो भी कार्य करे उसमें ओर भी राष्ट्रीयता लाने की जरूरत- भार्गव

युवा जो भी कार्य करे उसमें ओर भी राष्ट्रीयता लाने की जरूरत- भार्गव



बजरंग दल का सदस्य अभियान प्रारंभ-उज्जैन महानगर में 51 हजार लोगों को भर्ती करेंगे
उज्जैन। बजरंग दल का भर्ती अभियान शनिवार से प्रारंभ हुआ। यह अभियान 6
दिसंबर तक चलेगा जिसमें देश भर में 50 लाख सदस्य बनाये जाएंगे और मालवा
प्रान्त में 3 लाख। इसी कड़ी में अब तक 21 हजार सदस्य उज्जैन महानगर में
बना दिये गए है। उज्जैन महानगर से 51000 लोगो को बजरंग दल में भर्ती करने
का लक्ष्य लिया गया है।
विहिप के प्रांत संग़ठन मंत्री ब्रजकिशोर भार्गव एवं बजरंग दल जिला संयोजक
अंकित चौबे की मौजूदगी में शहीद पार्क पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने अभियान की
शुरुआत की। जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि 6 दिसंबर को अभियान की
समाप्ति कर शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुआत क्षीरसागर से
प्रारंभ होगी जो दौलतगंज, तोपखाना, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सतीगेट,आदि
क्षेत्रों से होती हुई कंठाल चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर
समाप्त होगी। यात्रा में 5 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। शुभारंभ
अवसर पर ब्रजकिशोर भार्गव ने कहा कि कार्य विस्तार के लिए विश्व हिन्दू
परिषद तीन वर्षों में भर्ती अभियान चलाता है, इस कड़ी में इस बार बजरंग दल
पूरे देश मे ये सदस्यता अभियान चला रहा है। बजरंग दल से युवाओ को जुड़ना
चाहिए क्योंकि युवा ही देश का भविष्य है। युवा जो भी कार्य करे उसमें ओर
भी राष्ट्रीयता लाने की आवश्यकता है। समाज का युवा बजरंग दल से जुड़ता है
तो सेवा, सुरक्षा और संस्कार के आधार पर युवा अपना योगदांन दे सकता है।
इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री महेश कुमावत, सचिन कासलीवाल, पंकज जैन,
राजा बना, आकाश मेना, पिंटू कौशल, मेहरबान सिह, जसवंत सिंह, मनीष रावल,
सागर गुजारती, पंकज राठौर, राजू बुंदेला, मोहनीश तोमर, आनंद बगड़िया, गौतम
परमार, शेलु यादव , संदीप अग्रवाल, सागर मधोलिया, राम भाटिया, आकाश
शर्मा, रोहित यादव, संजय सोनी, शुभम रायकवार, राहुल धन्नारे आदि मौजूद
थे।

Leave a reply