top header advertisement
Home - उज्जैन << देश का पहला बाधारहित होगा महाकाल मन्दिर

देश का पहला बाधारहित होगा महाकाल मन्दिर


महाकाल मंदिर जहां दिव्यांगों को दर्शन के लिए विशेष सुविधा
कलेक्टर की अनूठी पहल, एक जनवरी से शुरू होगी व्यवस्था
उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दिव्यांग आसानी से दर्शन-पूजन कर सकें, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। व्यवस्था एक जनवरी से प्रारम्भ की जायेगी। इसके बाद यह व्यवस्था देने वाला महाकाल मंदिर देश में पहला बाधारहित मंदिर बन जाएगा। इसमें दृष्टिहीन श्रद्धालुओं को विशेष प्रकार का हेडफोन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह इंटरनेट से कनेक्ट होगा और गूगल नेविगेशन से महाकाल परिसर के हर छोटे-बड़े मंदिर की जानकारी के साथ ही रास्ता बताता जाएगा। साथ ही एक विशेष प्रकार की स्टिक (छड़ी) तैयार की गई है, जो किसी भी बाधा को दूर से स्कैन कर इंडीकेट करते हुए वाइब्रेट होगी। महाकाल मन्दिर में ब्रेल संकेतक भी लगाये गये हैं। मन्दिर की सम्पूर्ण जानकारी का पत्रक भी ब्रेल में बनवाया जा रहा है। महाकाल मन्दिर में रेम्प के निर्माण के साथ-साथ रेलिंग लगाई गई है। महाकाल धर्मशाला के दो कमरे ग्राउण्ड फ्लोर पर दिव्यांगजनों के लिये आरक्षित रहेंगे। इन कमरों के अन्दर बाधामुक्त वातावरण एवं शौचालय रहेगा। अल्पदृष्टिबाधितों के लिये धर्मशाला के आरक्षित कमरों में बिजली के बटनों पर रेडियम लगाया जायेगा।
एक जनवरी से होगी व्यवस्था लागू
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल मन्दिर निश्चित ही देश का पहला मन्दिर है, जहां दिव्यांगों के लिये ये सब व्यवस्थाएं की जा रही है। दृष्टिहीन श्रद्धालुओं के लिए तैयार स्पेशल डिवाइस स्मार्ट फोन की तरह होगा, जिसमें हेडफोन लगा होगा। गूगल नेविगेशन मेप से कनेक्ट इस डिवाइस से श्रद्धालु को आगे बढ़ने पर समीप के मंदिर और किस ओर मुड़ना है उसकी सूचना मिलते रहेगी। इसकी सहायता से दृष्टिहीन श्रद्धालु बिना किसी की मदद के आसानी से सारे मंदिर में घूम सकेंगे। केंद्रीय दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड की ओर से विशेष सदस्य नियुक्त पंकज मारू महाकाल मंदिर में दिव्यांगों के लिए पूरी व्यवस्था जुटा रहे हैं। उन्होंने बताया यह डिवाइस स्मार्ट फोन ही होगा, जिसमें एप डाउनलोड रहेगा, जो हेडफोन में मंदिर की जानकारी पहुंचाता रहेगा। इसे जयपुर की एक आईटी कंपनी से तैयार करवाया गया है।
कलेक्टर की अनूठी पहल
महाकाल मन्दिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं में कई दिव्यांगजन भी दर्शन के लिये आते हैं। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की आधुनिक सोच के कारण महाकाल मन्दिर में दृष्टिहीनों को हेडफोन एवं हाईटेक स्टिक के साथ ही व्हील चेयर उपलब्ध कराई जायेगी। मन्दिर में दिव्यांगजनों के लिये पर्याप्त व्हील चेयर, हेडफोन और हाईटेक स्टिक उपलब्ध रहेगी, जिससे दिव्यांगजन भगवान महाकाल के दर्शन का लाभ लेंगे।                                     

 

Leave a reply