भुगतान नहीं तो आज से बंद होगी 108 एम्बुलेंस
Ujjain @ मरीजों को अस्पताल ले जाने व छुट्टी होने पर घर छोड़ने का जिम्मा संभालने वाली 108 एम्बुलेंस के पहिए थम सकते हैं। वाहन चालकों, सहायक डॉक्टर व अन्य स्टाफ के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस वजह से प्रदेश के 30 जिलों में एम्बुलेंस का संचालन बंद हो गया है। उज्जैन जिले में 13 एम्बुलेंस संचालित हो रही है। जिन पर 60 ड्राइवर व अन्य स्टाफ कार्यरत है। जिनका दो माह के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। आज सोमवार को अंतिम बार मैनेजमेंट से बात की जाएगी। सकारात्मक हल नहीं निकला तो उज्जैन में भी हड़ताल की जाएगी। एम्बुलेंस का संचालन बंद हुआ तो मरीजों को परेशानी आ सकती है।