top header advertisement
Home - उज्जैन << हवा बदली, रात में तापमान आधा डिग्री लुढ़का

हवा बदली, रात में तापमान आधा डिग्री लुढ़का


Ujjain @ हवा की दिशा और गति बदलने के साथ ही तापमान में फिर से कमी आने लगी है। बीते 24 घंटों में रात के तापमान में कमी आई है। हालांकि अभी भी बादल बने हुए हैं। रविवार को दिन में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से बदल कर उत्तर-पूर्व हो गई। तापमान तीसरे दिन भी 29.0 डिग्री पर स्थिर रहा। हवा तेज होने से आर्द्रता में कमी आई। रविवार को आर्द्रता का प्रतिशत 79 से घटकर 66 हो गया। इधर रात के तापमान में आधा डिग्री की कमी आई।

Leave a reply