top header advertisement
Home - उज्जैन << युवा महासभा 30 को निकालेगी जौहर रैली

युवा महासभा 30 को निकालेगी जौहर रैली


Ujjain @ अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा की बैठक महामंत्री रामसिंह जादौन के निवास पर हुई। इसमें निर्णय लिया कि पद्मावती फिल्म के विरोध में 30 नवंबर को जौहर स्वाभिमान रैली निकाली जाए। इसके साथ ही 1 दिसंबर को होने वाले भारत बंद की तैयारियों पर भी चर्चा की। महासभा के शहर महामंत्री पुष्पेंद्रसिंह सिकरवार व पदाधिकारियों ने संजय लीला भंसाली व फिल्म की कड़ी आलोचना की। साथ ही फिल्म किसी भी सूरत में प्रदर्शित न हो, इसका संकल्प लिया।

Leave a reply