top header advertisement
Home - उज्जैन << घट्टिया जनपद की 2 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव सेवा से पृथक

घट्टिया जनपद की 2 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव सेवा से पृथक


 

उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने अनुशासन तथा नियंत्रण
नियम-7(1) के अनुसार घट्टिया जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत झीतरखेड़ी के पंचायत सचिव श्री परमानन्द मालवीय

और ग्राम पंचायत बांसखेड़ी के पंचायत सचिव श्री भगवानलाल को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया है। मुख्य
कार्यपालन अधिकारी ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।

आदेश के तहत जनपद पंचायत घट्टिया की ग्राम पंचायत झीतरखेड़ी के पंचायत सचिव श्री परमानन्द मालवीय
विभिन्न धाराओं में भैरवगढ़ जेल उज्जैन में निरूद्ध होने से निलम्बित किया गया था। दण्डित बन्दी को न्यायालय से
पांच वर्ष की सजा एवं अर्थदण्ड 10 हजार रूपये न देने पर एक माह की सजा से दण्डित किया गया था। इसी तरह
पंचायत सचिव श्री भगवानलाल को भादंवि के तहत निलम्बित किया गया था। दण्डित बन्दी को न्यायालय द्वारा तीन
वर्ष की सजा एवं अर्थदण्ड पांच हजार न देने पर छह माह की सजा से दण्डित कर वर्तमान में जेल में सजा भुगत रहे
हैं। इस कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अनुशासन तथा नियंत्रण नियम-7(1) के तहत तत्काल
प्रभाव से पंचायत सचिव के पद से पृथक कर दिया है।
 

 

Leave a reply