शनिश्चरी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर शनिदेव के दर्शन किये
उज्जैन । शनिश्चरी अमावस्या पर शनिवार 18 नवम्बर को हजारों श्रद्धालुओं ने शिप्रा में
स्नान किया, वहीं कई श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट पर फव्वारों से भी स्नान कर पुण्यलाभ अर्जित किया। स्नान के बाद
त्रिवेणी शनि मन्दिर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शनिदेव का दर्शन लाभ लिया। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आदि
के द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं के लिये की गई थी।