top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में डेस्टिनेशन हब बनाने का सार्थक प्रयास कई व्यवसायियों को फायदा होगा डेस्टिनेशन वेडिंग पर कार्यशाला सम्पन्न

उज्जैन में डेस्टिनेशन हब बनाने का सार्थक प्रयास कई व्यवसायियों को फायदा होगा डेस्टिनेशन वेडिंग पर कार्यशाला सम्पन्न


 

उज्जैन। डेस्टीनेशन वेडिंग से उज्जैन की इकोनॉमी बूस्टअप होगी। इसका फायदा न केवल
होटल मालिकों बल्कि अन्य स्टेट होल्डरों को भी प्राप्त होगा। इसमें बैण्ड-बाजा, घोड़ी, बिजली की सजावट
वाले, वस्त्र व्यापरी एवं कैटरर्स शामिल हैं। उज्जैन में डेस्टिनेशन हब बनाने का एक सार्थक प्रयास है और
इससे कई व्यवसाईयों को फायदा होगा। उज्जैन में डेस्टिनेशन वेडिंग समिट हब बनने के कारण उज्जयिनी
के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। देश एवं प्रदेश के अन्य शहरों के बजाय उज्जैन शहर सस्ता होने के साथ-
साथ उज्जयिनी प्राचीन नगरी होने से पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
इस आशय के विचार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने डेस्टिनेशन वेडिंग पर आयोजित की गई
एक दिवसीय कार्यशाला में व्यक्त किये। कार्यशाला होटल शिप्रा के सामने होटल उज्जयिनी में सम्पन्न हुई।
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की पहल को अद्वितीय निरूपित किया। उज्जैन शहर में
आने के लिये लोग लालायित रहते हैं, क्योंकि यहां बारह वर्ष में एक बार सिंहस्थ का मेला लगता है।
डेस्टिनेशन वेडिंग हब की नई वेब साइट लांच हुई है। इससे न केवल होटल मालिकों, बल्कि अन्य स्टेक
होल्डरों को भी फायदा प्राप्त होगा।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कार्यशाला के शुभारम्भ अवसर पर डेस्टिनेशन वेडिंग हब की पूरी
जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिये वे लगभग एक वर्ष से प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि उज्जैन के
पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलने के उद्देश्य से डेस्टिनेशन वेडिंग हब बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने
कहा कि सिंहस्थ-2016 में राज्य सरकार के द्वारा उज्जैन को खुबसूरत बनाने के उद्देश्य से बहुत कुछ
विकास के काम हुए हैं। उज्जयिनी की खुबसूरती को बरकरार रखते हुए शहर के कई व्यवसाईयों को आर्थिक
लाभ मिलेगा। कलेक्टर ने उज्जैन के प्राचीन इतिहास के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि
उज्जैन शहर अद्वितीय यूनिक शहर है। उज्जैन का धार्मिक क्षेत्र टूरिज्म सर्किट है। उज्जैन के विकास को
और बढ़ावा देने के लिये शिप्रा तट रामघाट पर शिप्रा आरती के साथ-साथ शीघ्र ही मल्लखंब खेल की
शुरूआत भी की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि उज्जैन में आने वाले यात्री उज्जैन की महत्ता को ठीक ढंग से
समझ सकें और एक-दो दिन उज्जैन में रहें, इससे उज्जैन का आर्थिक विकास होगा। शासन द्वारा सिंहस्थ
में किये गये विकास की संरचनाओं को कायम रखने के लिये शहर को रिचार्ज करते रहना चाहिये।
कार्यशाला में अतिथियों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की एक नई वेब साइट को लांच किया है। इस वेब साइट
www.weddingsense.in का निर्माण उज्जैन निवासी बिलसेंस के संस्थापक श्री आदेश जैन, जिन्होंने
इंगलैण्ड में आईटी से सम्बन्धित पढ़ाई पूर्ण की है, ने किया है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे का यह ड्रीम

किये हैं। साइन करने वाले वेडिंग प्लानर में सर्वश्री जयपुर की अर्पणा गोधा, सूरत के तनुज बंसल, गोवा के
विनोद दुबे, भोपाल के राणा प्रतापसिंह, राजेश, इन्दौर के मनीष शर्मा, आशुतोष साल्वे, कुणाल रस्तोगी,
आयुष रावल और अंकित मकवाना हैं। यह कार्य उज्जैन टूरिज्म प्रमोशनल काउंसिल की तरफ से हुआ है।
उज्जैन में ट्रेडनल वेडिंग अब अच्छे से हो सकेगी। कार्यशाला में बाहर से आये वेडिंग प्लानर्स ने अपने-अपने
महत्वपूर्ण विचार भी व्यक्त किये। कार्यशाला में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के अलावा विधायक डॉ.मोहन
यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, नगर निगम
अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, श्री श्याम बंसल, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष एवं आनन्दक श्री प्रकाश चित्तौड़ा, प्रभारी
संभागायुक्त श्री अशोक भार्गव, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री विशाल हाड़ा सहित पत्रकार,
स्टेक होल्डर, वेडिंग प्लानर्स आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उज्जैन जिला पर्यटन एसोसिएशन के
नोडल अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर
कार्यशाला का शुभारम्भ किया। अतिथियों का स्वागत कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं होटल शिप्रा के मैनेजर ने
किया।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन को डेस्टिनेशन हब बनाने के लिए सभी को मिलजुलकर काम करना होगा।
बाईक शेयरिंग, शत-प्रतिशत इंटरनेट कनेक्टिविटी, शिप्रा आरती का आयोजन, विभिन्न खेलों का प्रदर्शन कर
उज्जैन की ब्रॉन्डिंग की जाएगी। धार्मिक स्थलों का प्रचार-प्रसार भी इसी में शामिल है। स्मार्ट सिटी द्वारा
उज्जैन को सर्व सुविधायुक्त सुंदर शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। कालभैरव, मंगलनाथ, चिन्तामन
एवं महाकालेश्वर जैसे धार्मिक स्थलों का लाभ लेकर उज्जैन को एक धार्मिक वैवाहिक स्थल के रूप में
प्रचारित किया जायेगा।

Leave a reply