top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री शर्मा का देवलोकगमन, उठावना 20 को जीरापुर में

श्री शर्मा का देवलोकगमन, उठावना 20 को जीरापुर में


Ujjain @ दैनिक भास्कर के प्रबंध संपादक जगदीश शर्मा के पिता रामरतन शर्मा का मध्यप्रदेश के राजगढ़ (ब्यावरा) जिले के जीरापुर में देहावसान हो गया। वे 82 साल के थे। उनकी अंत्येष्टि आज सुबह 9 बजे उनके पैतृक गांव जीरापुर में हुई। उठावना 20 नवंबर को जीरापुर में दोपहर 2:30 बजे तथा 22 नवंबर को जयपुर के बी-123 मालवीयनगर में शाम 4 बजे रखा गया है। रामरतन शर्मा रिटायर्ड शिक्षक थे। अपने क्षेत्र की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में वे हमेशा शामिल रहते थे। श्री शर्मा को गणमान्य नागरिकों और दस्तक न्यूज परिवार ने श्रद्धाजलि अर्पित की  है।

Leave a reply