शासकीय विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया
महिन्द्रा कम्पनी की ओर से सबोरो दूध की थैली के साथ उपयोगी किट वितरित
उज्जैन। माध्यमिक विद्यालय मोहन नगर में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान
चलाया गया। जिसमें महिन्द्रा कम्पनी ने अपनी कम्यूनिटी सोशल
रिस्पान्सब्लीटी के तहत इस अवसर पर अतिथियों ने स्कूल के बच्चों को
महिन्द्रा कम्पनी का स्वास्थ्यवर्धक सबोरो दुग्ध का पैकेट और उपयोगी
हैण्ड बेग किट जिसमें नेलकटर, रूमाल, कंगा आदि शामिल थे, बच्चों को भेंट
किया।
मोहन नगर विद्यालय में शुक्रवार दोपहर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
कांग्रेस के उज्जैन-दक्षिण क्षेत्र के लोकसभा उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह
चंदेल थे। इस अवसर पर महेन्द्र कम्पनी स्टेट हेड हरनामसिंह ठाकुर,
कर्मचारी शिक्षक कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष मानसिंह चौहान, स्कूल
प्राचार्य ओमप्रकाश राय, ढांचा भवन स्कूल की प्रभारी प्राचार्य दीपाली
श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों
को साफ सफाई रखने के लिए पहले डेमो महेन्द्रा कम्पनी के वालियेन्टियरों
द्वारा दिखाया गया। उसके बाद तो बच्चों ने अच्छा खासा प्रदर्शन कर स्कूल
को साफ स्वच्छ कर दिया। उपयोगी किट और दूध के पैकेट जाकर बच्चों ने
प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर महेन्द्रा के डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष
राजेन्द्रसिंह और रणवीर सिंह सहित कम्पनी के पवन कुमार, अनूपसिंह, अखिलेश
दुबे, राजवीर सिंह, बलराम, विजेन्दर, दीपक, सोनू, मनीष, डॉ. सिद््िदकी,
गुप्ता आदि सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे। संचालन शिक्षक भरत
शर्मा, ईला दुबे एवं अभय तिवारी ने किया।